*GOOD NEWS: भारत से जल्द टैरिफ हटाएगा :अमेरिका*
_भारत और अमेरिका टैरिफ विवाद के बीच भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वर ने खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा ‘भारत और अमेरिका के बीच सकारात्मक बात चल रही है। 8 से 10 हफ्ते में दोनों देशों के बीच टैरिफ विवाद सुलझ सकता है। US भारत पर लगाए 25% अतिरिक्त टैरिफ को पूरी तरह हटा सकता है, जबकि रेसिप्रोकल टैरिफ को 25% से घटाकर 10-15% कर सकता है। नवंबर तक टैरिफ घटाया जा सकता है।’_






