गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक का निधन !!
*✳️दिल का दौरा पड़ने से गई जान, आज होगा अंतिम संस्कार..!*
1. गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
2. सूत्रों ने बताया कि 79 वर्षीय नाइक को पणजी से 30 किलोमीटर दूर अपने गृहनगर में दिल का दौरा पड़ा।
*उन्हें पोंडा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात लगभग 1 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।*






