हर वार्ड में बहेगी विकास की गंगाः विकास शर्मा 

Spread the love

हर वार्ड में बहेगी विकास की गंगाः विकास शर्मा

– महपौर ने वार्ड 13 और 17 में किया लाखों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ

 

रुद्रपुर। नगर के समग्र विकास को गति देते हुए महापौर विकास शर्मा ने बुधवार को वार्ड नंबर 13 और 17 में लाखों रुपये के विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए निर्माण कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। वार्ड नंबर 13 में 8.85 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाली सीसी सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत नारियल फोड़कर की गई। वहीं वार्ड नंबर 17 में रामचंद्र यादव के घर से साबिर खान के घर तक बनने वाली 13.76 लाख रुपये लागत की सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

 

निर्माण कार्यों की शुरुआत के दौरान दोनों वार्डों के स्थानीय निवासियों ने महापौर का गर्मजोशी से स्वागत किया और पुष्पमालाओं से उनका अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा ने कहा कि शहर के विकास कार्यों में आर्थिक संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता से किए गए सभी वायदे प्राथमिकता के साथ पूरे किए जा रहे हैं। नगर के प्रत्येक वार्ड में आवश्यक विकास कार्यों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि खेड़ा क्षेत्र में सड़क और नाली निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। महापौर ने आश्वासन दिया कि शहर के किसी भी वार्ड को विकास की दृष्टि से उपेक्षित नहीं रहने दिया जाएगा। महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में विकास कार्यों की गति और तेज हुई है। राज्य सरकार की योजनाएँ चाहे वह बुनियादी ढांचा हो, रोजगार के अवसर हों या सामाजिक कल्याणकृसबका लाभ सीधे जनता तक पहुँच रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन से रुद्रपुर शहर में सड़कों, नालियों, पेयजल एवं स्वच्छता से जुड़े कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

 

महापौर शर्मा ने बताया कि पिछले बोर्ड में पारित सभी प्रस्तावों पर तेज़ी से कार्य किया जा रहा है। बोर्ड की तीसरी बैठक में पारित प्रस्तावों पर भी जल्द क्रियान्वयन शुरू होगा। उन्होंने कहा कि शहर का समग्र विकास उनका लक्ष्य है और नगर निगम पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता का सहयोग और भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और इसी आशीर्वाद के साथ शहर को स्मार्ट और विकसित बनाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा।

 

इस अवसर पर वार्ड नंबर 13 के पार्षद अशफाक अंसारी, वार्ड 17 की पार्षद शालू पाल, वार्ड 20 के पार्षद परवेज कुरैशी, वार्ड 15 के पार्षद नूरुद्दीन अहमद, वार्ड 26 के पार्षद प्रतिनिधि रिज़वान खान, वार्ड 18 के पार्षद प्रतिनिधि ईरशाद अंसारी, वार्ड 16 के पार्षद प्रमोद शर्मा, पूर्व पार्षद उमर अली, डॉ. शाहिद, निशार शेख, वाहिद मियां, अजगर रज़ा, इमरान, हरिओम, रईस, इदरीश, इंटेयाज, अमीर हुसैन, मोहम्मद अज़ीज, बबलू, इरफान अली, जिशान, रियाजउद्दीन, हाजी छोटे, इकराम कुरैशी, अब्दुल वासिद, रंजीत पाल, कुसुम पाल, रीना पाल, बदामी देवी, शैलेश पाल, माधुरी पाल, रामकली, राधा, बिंदु पाल, गीता पाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *