गांधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आन्दोलन में अहम भूमिका निभाई। –  भारत भूषण चुघ 

Spread the love

 

गांधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आन्दोलन में अहम भूमिका निभाई। –  भारत भूषण चुघ

दिनेशपुर – आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। विधायक अरविंद पांडे और भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने समाजसेवी विजय मंडल के निवास पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और गांधी जी और शास्त्री जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आन्दोलन में अहम भूमिका निभाई।आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था और वह किसानों के मसीहा थे। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषो की बदौलत ही देश आजादी की हवा में सांस ले रहा है। विधायक पांडे और चुघ ने कहा कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी दिवस है । सन् 1925 में आज ही के दिन डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी ने आरएसएस की स्थापना की थी ।उस समय मात्र 5 स्वयंसेवक थे जिनकी आज संख्या करोड़ों में है। आरएसएस का मात्र एक ही उद्देश्य है की राष्ट्र सेवा प्रथम । उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति को सर्वोपरि रख समाज की सेवा में लगे रहते हैं। देश में जब भी विपत्तियां आई तो स्वयंसेवक सदैव आगे खड़े रहकर समाज हित में कार्य करते रहे हैं। इस दौरान विश्वजीत मंडल, प्रकाश सिंह कोश्यारी, सुंदर राणा, नरेंद्र कोरंगा ,हिमांशु सरकार ,योगेश पानू, राकेश सिंह, सुंदर राणा ,सरिता गोस्वामी ,सूरज मेहता, विकास राय ,भावेश चटर्जी, गिरधर काकी समेत तमाम लोग मौजूद थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *