*रूद्रपुर । ग्राम संजय नगर महतोष में श्री श्री शारदीय मां श्यामा काली पूजा का पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया।* इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कलाकारों और आयोजकों को मंच पर सम्मानित कर इस महोत्सव की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि ऐसे आयोजनों का समाज और संस्कृति में विशेष महत्व है। मां काली की पूजा और दीपावली का यह पर्व हमें आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ-साथ सामाजिक एकता का संदेश देता है। धार्मिक आयोजन जहां हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हैं, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच भी प्रदान करते हैं। इससे नई पीढ़ी में आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना का विकास होता है। आज का यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सामाजिक मेल-जोल और भाईचारे को भी मजबूत करता है। हमें चाहिए कि हम इस तरह के आयोजनों को निरंतर बढ़ावा दें ताकि आने वाले समय में उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर और अधिक समृद्ध हो सके। इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुबीर दास और मानस बैरागी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, समाजसेवी संजय ठुकराल, क्षेत्र पंचायत सदस्य आरिफ गाजी, जिला पंचायत सदस्य पति सुखदेव हालदार, महतोष ग्राम प्रधान जुल्फिकार, अलखदेवी ग्राम प्रधान मनोज गौड़, अंकित बाटला, गगन ग्रोवर, रमन विश्वास, कमेटी अध्यक्ष जगदीश विश्वास, विप्लव विश्वास, विनय विश्वास, रघुराज राय, सुभाष कीर्तनीय, नेपाल विश्वास, आनंद सिकदर, शंकर विश्वास, गोविंद मालाकार, कार्तिक ओझा, राकेश बनिक, चाणक्य, क्षितिज बाला, मनोज हालदार, दयाल सिकदार, मिथुन मंडल, प्रशांत राय, मेघनाथ बनिक, सूरज हालदार, शहवेज गाजी, उवैस गाजी, फैसल गाजी, फरहान गाजी, निताई राय, सुकुमार मजूमदार, मनोज शर्मा, ज्योतिष बाला, अमन बनिक, बलराम घरामी, बबलू विश्वास, विशाल विश्वास, हीरामन विश्वास, संजीत ओझा, राजीव ठाकुर, विश्व भौमिक, जयदेव भौमिक, प्रशांत मंडल, कृपा भद्र, बाबू वैद्य, अनादि विश्वास, देव कुमार, सागर वाला, अमित राय, झंटू दास, अनुपम ओझा, कमलेश ओझा, वाणी बाइक, देवा कीर्तनिया, रवि मजूमदार, सोना राय, शुभम सिकदर, सुखदेव बैरागी, वीरू हालदार, आदि






