दून में भारी मात्र में विस्फोटक बरामद,तीन लोग गिरफ्तार
देहरादून। राजधानी देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना त्यूणी पुलिस ने एक ऑल्टो कार से 125 किलोग्राम डायनामाइट, दो डब्बे डेटोनेटर, लाल तार का रोल, और एक बंडल बत्ती बरामद की है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों रिंकू, रोहित और सुनील को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों आरोपी विस्फोटक सामग्री को ले जाने के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेते हुए विस्फोटक अधिनियम के तहत थाना त्यूणी में मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी त्यूणी के अनुसार, विस्फोटक सामग्री को कहीं ले जाया जा रहा था, लेकिन इसके पीछे का उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच गहराई से की जा रही है और विस्फोटक सामग्री की सप्लाई और उपयोग को लेकर अन्य संभावित लिंक की भी जांच की जा रही है।पुलिस की इस सतर्कता से एक संभावित बड़ी घटना को टाल दिया गया है। बरामद सामग्री और गिरफ्तारआरोपियों को आगे की पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।