*विधायक शिव अरोरा की तत्परता से सिडकुल ढाल के पास हजारों परिवार पर बड़ा संकट टला, कूड़े के ढेर मे आग लगने से लोगो की आँखो मे जलन, दम घुटने, उल्टी जैसी शिकायत आई सामने*
*विधायक ने स्वयं मौके पर खड़े होकर कूड़े के ढेर मे लगी आग क़ो पानी से बुझवाया*
रुद्रपुर। सिडकुल ढाल से लगे क्षेत्रों ट्रांजिष्ट कैम्प,जगतपुरा, मुखर्जीनगर अटरिया मन्दिर मोड़, आवास विकास के क्षेत्र मे अचानक लोगो की आँखो मे जलन, सास लेने मे तकलीफ दम घुटने जैसी शिकायत सामने आने लगी लोग दम घुटने के चलते घरो से बाहर निकलने लगे।
जैसे ही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगो ने विधायक शिव अरोरा क़ो दी तो विधायक तत्काल मौके पर सिडकुल ढाल के पास पहुंचे जहाँ घटना की पूरी जानकारी लीं
उन्होंने हजारों लोगो की चिंता करते हुऐ बिना देरी किये एसडीएम / आरएम सिडकुल मनीष बिष्ट से दूरभाष पर वार्ता की पूरी घटना से अवगत करवाते हुऐ कहा यहाँ सिडकुल ढाल के पास लगे कूड़े के ढेर मे आग लगने से अचानक लोगो की आँखो मे जलन,घुटन लोग घरो से बाहर सड़को पर निकल आये अफरा तफरी का माहौल बन गया है जिसको लेकर एसडीएम के तहसील क़ो मौके पर भेजनें के निर्देश दिये।
विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से उस कूड़े के ढेर मे अचानक लगी आग से लोगो का दम घुटना, उल्टी जैसी शिकायत यहाँ गंभीर विषय है यहाँ सिडकुल ढाल से लगे अनेक़ो कॉलोनीयों मे हजारों परिवार रहते है।
वही विधायक शिव अरोरा ने आरएम सिडकुल मनीष बिष्ट व एमएनए शिप्रा जोशी क़ो निर्देश दिये इस प्रकार से कूड़े के ढेर आबादी के पास न हों और भविष्य मे ऐसी घटना न हों इस कूड़े का कोई स्थायी समाधान होना चाहिए जिससे यहाँ लगने वाले कूड़े के ढेर जिसमे कम्पनी के कचरा केमिकल जैसे पदार्थ होने की आशंका हों सकती है,जिससे ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई और लोगो मे एका एक अफरा तफरी मच गई।
मामले की गंभीरता क़ो देखते हुऐ मुख्य फायर अधिकारी इशांत कटारिया से वार्ता की मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी से अपने सामने विधायक ने आग क़ो बुझवाने का कार्य करवाया।
उन्होंने कहा हमारे लिये हमारे हजारों परिवार पहले है ऐसे मे इसका योजनाबद्ध कूड़े का स्थायी समाधान होना चाहिए।
इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि मुखर्जी नगर राधेश शर्मा,बलवीर, दिवान जायसवाल, दिनेश, राकेश, विनोद कुमार आदि लोग मौजूद पर मौजूद रहे।






