*Delhi Blast: कहां से आया शाहीन के पास इतना कैश? लॉकर से मिले 18 लाख, खाड़ी देशों के नोट और सोने के बिस्किट*
सफेदपोश आतंकी डॉ. शाहीन के लॉकर से 18 लाख रुपये, खाड़ी देशों की मुद्रा और सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं। जांच एजेंसियों का मानना है कि इससे खाड़ी देशों से फंडिंग के सबूत मिले हैं। इस मामले में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और स्टाफ से दोबारा पूछताछ की जाएगी। यह भी जांच की जा रही है कि शाहीन तक 18 लाख रुपये किसने पहुंचाए।






