साइबर ठगों ने ट्रेडिंग का झांसा देकर डीएसपी से ठगे 2.20 लाख
देहरादून शहर में साइबर ठगों ने एक बार फिर अपनी हरकतों से लोगों को चौंका दिया। इस बार ठगी का शिकार देहरादून के डीएसपी रविकांत सेमवाल सहित दो नागरिक हुए, जिनसे साइबर अपराधियों ने कुल 3-31 लाख रुपये उड़ा लिए। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पहली शिकायत डीएसपी रविकांत सेमवाल की ओर से दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर को उन्होंने फेसबुक पर एक ट्रेडिंग विज्ञापन देखा, जिसका प्रचार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन कर रही थी। विज्ञापन में दिए गए लिंक पर क्लिक कर उन्होंने अपना नंबर और अन्य विवरण अपलोड करके रजिस्ट्रेशन किया। इसके बाद उन्हें आईएसडी कॉल आया और उसी दिन उन्होंने निवेश किया। निवेश से उन्हें प्रारंभिक तौर पर 1,687 रुपये का लाभ हुआ। ठगों ने इस लाभ को बढ़ाने के बहाने डीएसपी से मोटी धनराशि जमा कराने का प्रलोभन दिया। इसके परिणामस्वरूप उन्होंने 2-20 लाख रुपये जमा कर दिए, लेकिन इसके बाद ठगों ने कॉल उठाना बंद कर दिया और सम्पर्क टूट गया। दूसरे मामले में गगन पुरी निवासी रुचीपुरा निरंजनपुर ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके जेप्टो एप से कुछ रकम कट गई थी। शिकायत करने पर 21 अक्टूबर को उन्हें वीडियो कॉल आया। कॉल में व्यक्ति ने खुद को कस्टमर सपोर्ट कर्मचारी बताकर विश्वास दिलाया कि उनकी कटौती का रिफंड किया जाएगा। इसी बहाने ठग ने उनके ळववहसम च्ंल, च्ीवदमच्म और च्ंलजउ खातों को हैक कर लिया और 1-11 लाख रुपये उड़ा दिए। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि दोनों शिकायतों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से चेतावनी दी है कि वे किसी भी ऑनलाइन निवेश या कॉल पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से पहले सावधानी बरतें, ताकि साइबर ठगी की घटनाओं से बचा जा सके।






