नितीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह मे पहुंच सीएम पुष्कर सिंह धामी
पटना। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को बिहार दौरे पर रहे। वह बिहार की राजधानी पटना में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य मंत्री धामी ने नीतीश कुमार और उनके सभी मंत्रिमंडल सहयोगियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। बता दें कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री धामी भाजपा के स्टार प्रचारक थे। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बिहार के कई विधानसभा क्षेत्रें में रोड शो, जनसंपर्क अभियान और सभाओं को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। आज पटना रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री धामी का जोरदार स्वागत किया गया। उनके आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ ने उन्हें फूल माला पहनाकर और पुष्पवर्षा कर अभिवादन किया।






