मुख्यमंत्री ने दून मेडिकल कॉलेज मे जाना मरीजो का हाल
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज का दौरा कर अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष भूपेन्द्र कंडारी से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम पूछी। सीएम धामी ने मरीजों से बातचीत करते हुए उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली और सभी से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों से कहा कि मरीजों को उपचार के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उनके समुचित इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएँ। मुख्यमंत्री ने अस्पताल का भी निरीक्षण किया और वार्डों, आईसीयू और अन्य चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने देखा कि अस्पताल में मरीजों के लिए जरूरी दवाइयाँ, उपकरण और सुविधाएँ उपलब्ध हैं या नहीं। उन्होंने चिकित्सकों और स्टाफ से मरीजों की देखभाल और स्वास्थ्य सेवाओं के उच्च मानक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम के साथ स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और अस्पताल प्रशासन भी मौजूद रहे।






