कार सवार दबंगों ने रात्रि गश्त से लौट रहे दरोगा पर ताना तमंचा,वर्दी उतरवाने की दी धमकी
रुद्रपुर । रात्रि गश्त कर वापस लौट रहे कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक चन्दन सिंह बिष्ट व उनके साथी पुलिस कर्मियों के साथ बीती रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।। रात्रि गश्त व सुबह की क्लीन स्वीप ड्यूटी से लौटते समय इन्द्रा चौक के पास कार सवार युवकों ने उनके सरकारी गाड़ी को रास्ते में रोककर प सिर्फ अभद्रता की बल्कि तमंचा तानते हुए धमकाया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। बताया गया है कि उपनिरीक्षक चन्दन सिंह बिष्ट, पीआरडी जवान राम सिंह एवं चालक कॉन्स्टेबल नरेश चंद्र जोशी के साथ सरकारी वाहन संख्या यूके 07 जीए 4772 से डयूटी पूरी कर वापस कोतवाली लौट रहे थे। इसी दौरान कार संख्या यूके 18 ई 9855 के चालक ने तेजी से उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और फिर उनके वाहन के समीप आकर गाली-गलौच करने लगा।जब उपनिरीक्षक चन्दन सिंह ने वाहन को रोकने का इशारा किया, तो उक्त कार चालक ने उनकी गाड़ी के आगे वाहन खड़ा कर रास्ता जाम कर दिया। पूछताछ के लिए जब उपनिरीक्षक बिष्ट वाहन से नीचे उतरे, तो कार सवार चार युवक गाली-गलौच करते हुए खुद को प्रभावशाली लोगों से जुड़ा हुआ बताते हुए दरोगा की वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। इस बीच, एक युवक ने तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी और फिर वाहन तेजी से भगाने का प्रयास किया, जिससे दरोगा चन्दन सिंह बाल-बाल बचे। भागने के प्रयास में उक्त वाहन ने सरकारी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस द्वारा पीछा करने के बावजूद आरोपी तेज गति से काशीपुर रोड की ओर फरार हो गए। इस संबंध में कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।