*दिल्ली ब्लास्ट से पहले कैश में खरीदी थी ब्रेजा कार, डॉ. शाहीन-मुजम्मिल की ‘मिठाई वाली’ मुलाकात की फोटो सामने आई*
_दिल्ली के लाल किला के पास धमाके में शामिल डॉ. शाहीन सईद ने धमाके से पहले नई ब्रेजा कार खरीदी थी, जिसमें डॉ. मुजम्मिल भी साथ थे। कार अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर से बरामद हुई। कार में डॉक्टरों का कोट और अन्य सामान मिला है। शक है कि कार का इस्तेमाल विस्फोटक सामग्री ले जाने में किया गया। तीनों डॉक्टर किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखते थे।_






