बॉलीवुड अभिनेत्री और मशहूर पंजाबी कलाकार सोनम बाजवा का भारत भूषण चुघ ने किया स्वागत

Spread the love

– बॉलीवुड अभिनेत्री और मशहूर पंजाबी कलाकार सोनम बाजवा का भारत भूषण चुघ ने किया स्वागत

 

रुद्रपुर – बॉलीवुड अभिनेत्री और मशहूर पंजाबी कलाकार सोनम बाजवा का बिलासपुर स्थित एक फार्म हाउस पहुंचने पर उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ द्वारा उनका स्वागत किया गया। संक्षिप्त वार्ता के दौरान अभिनेत्री सोनम बाजवा ने बताया कि उनके माता-पिता नानकमत्ता के एक विद्यालय में शिक्षक थे और उन्होंने रुद्रपुर के जेसीज पब्लिक स्कूल से वर्ष 2005 में इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण की। वह रुद्रपुर के आवास विकास के एक हॉस्टल में रहती थी। उन्होंने बताया कि पंजाबी फिल्मों से उन्होंने अपना करियर शुरू किया था। इसके अलावा उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है बाजवा ने बताया कि वर्तमान में भी उनकी कई फिल्में फ्लोर पर हैं। पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चुघ ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने बताया की सोनम बाजवा ने उनकी बहन सिल्की गाबा के साथ जेसीज पब्लिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण की है ,और यह रुद्रपुर शहर के लिए गौरव का विषय है कि यहां के विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर आज सोनम बाजवा हिंदी और पंजाबी फिल्मों में अपना योगदान दे रही हैं। चुघ ने अभिनेत्री सोनम बाजवा से आग्रह किया कि वह समय निकालकर रुद्रपुर में आए जहां उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जिस पर बाजवा ने कहा कि वह मुंबई पहुंचकर अपना शेड्यूल देखेंगी उसके बाद वह अवश्य रुद्रपुर आयेंगी । संक्षिप्त भेंट के बाद अभिनेत्री बाजवा मुंबई के लिए रवाना हो गई। स्वागत करने वालों में उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बलजीत सिंह बाबा, समाजसेवी राज गगनेजा, बिलासपुर ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, नमन चुघ, नयन चुघ, अजय मिश्रा, सोनू शर्मा मौजूद थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *