कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर
रुद्रपुर – तेज गति से आ रही कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके और पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम बरी थाना पुल भट्टा किच्छा निवासी 40 वर्षीय सतविंदर सिंह पुत्र मनजीत सिंह अपने साथी गुड़िया निवासी 38 वर्षीय हरपाल सिंह पुत्र विक्रम सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर बीती शाम बरा में दशहरा मेला देखने गया हुआ था। मेला देखने के बाद दोनों घर की ओर वापस जा रहे थे कि तभी रास्ते में तेज गति से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए पहले सितारगंज फिर रुद्रपुर के मेडिसिटी और उसके बाद जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान सतविंदर सिंह की मौत हो गई ।जबकि हरपाल सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि मृतक मजदूरी का काम करता था और उसकी एक बेटी और दो बेटे हैं। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है






