*बिहार में Dial-112 की टीम पर हमला, थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिस कर्मी घायल; पिस्टल और राइफल भी छीनी*
_वैशाली के राजापाकड़ थाना क्षेत्र में आइसक्रीम के पैसे को लेकर विवाद के बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें महुआ थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने एक दरोगा की पिस्टल और राइफल छीन ली जिसे बाद में लौटा दिया गया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और वैशाली एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।_






