घर के सभी सदस्य गए थे शादी मे, चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम 

Spread the love

घर के सभी सदस्य गए थे शादी मे, चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम

 

किच्छा(उद संवाददाता)। वार्ड नंबर दो सोनेरा में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी के बीच चोरों ने इस बार बबलू गंगवार के घर को निशाना बनाया। गृहस्वामी बबलू गंगवार परिवार सहित शादी समारोह में गए हुए थे, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घर में धावा बोल दिया और लाखों का सामान पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि बबलू गंगवार सोमवार को अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे। तीन दिनों तक घर पर कोई मौजूद नहीं था। बुधवार देर रात जब परिवार वापस लौटा, तो घर का मुख्य कमरा अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। अलमारियों के लॉक टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। गंगवार परिवार ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। चोरी में चोरों ने एलसीडी टीवी, पांच मोबाइल फोन, सोने का मंगलसूत्र, अन्य कीमती जेवर, नकदी सहित लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के सामान पर हाथ साफ किया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि चोर घर के पिछले हिस्से से लगे गेट के ऊपर से कूदकर भीतर घुसे। घर के दरवाजों पर जबरन तोड़फोड़ के निशान नहीं मिले, जिससे अंदेशा है कि चोरों ने पीछे का रास्ता अपनाया ताकि किसी को भनक न लगे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर व आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की। पुलिस को घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे से महत्वपूर्ण सुराग मिला है। फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति घर के आसपास मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं। देर रात फुटेज में दोनों घर की ओर बढ़ते नजर आए, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस टीम ने क्षेत्र में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज कब्जे में ली है और संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह वारदात पूरी तरह से रेकी करने के बाद अंजाम दी गई प्रतीत होती है। चोरों ने घर खाली होने की जानकारी होने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया। गृहस्वामी बबलू गंगवार ने बताया कि परिवार की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर चोरों ने कीमती सामान चोरी कर लिया। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की है। इधर, क्षेत्रवासियों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। लोगों ने बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *