लाठी डंडो से पीट कर युवक की हत्या ,दूसरा गंभीर
रुद्रपुर – बीती रात कुछ लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से पीट कर एक युवक की हत्या कर दी जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक रेशमबाड़ी निवासी 35 वर्षीय जहांगीर अपने साथी हरीश चौहान के साथ बाइक पर सवार होकर चांदपुर रोड खानपुर उत्तर प्रदेश किसी के कहने पर जा रहा था ।उसके परिजनों का आरोप है इस दौरान वहां पर कुछ लोगों ने दोनों को घेर लिया और लाठी डंडों से बुरी तरह से हमला कर दिया। जिसमें जहांगीर के हाथ पैर टूट गए और सर पर भी गंभीर चोटें आई। शोर शराबा होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान जहांगीर की मौत हो गई। जबकि हरीश गंभीर रूप से घायल है। मृतक के परिजनों का आरोप है की उसे धोखे से बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई है। मामला क्योंकि उत्तर प्रदेश का है तो वहां की पुलिस मामले की जांच कर रही है।






