हरिद्वार- पीरान कलियर में चलती लाइन से तार चोरी करने गया युवक खंभे पर ही चिपक गया, साथी मौके से फरार
सूचना पर बिजली विभाग ने कराया शटडाउन, क्रेन की मदद से युवक को नीचे उतारकर अस्पताल भेजा गया, हालत गंभीर
कई महीनों से यह गैंग इलाके में चलती लाइन से तार काटकर कर रहा था चोरी, इस बार करंट ने चोर को जिंदगी और मौत के बीच लटका दिया






