सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा
रुद्रपुर – सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय हीरालाल पुत्र सतनाम सिंह सरोवर नगरी किलाखेड़ा में रहते थे ।बीती शाम वह अपनी मौसी की बेटी को पदमपुरी उत्तर प्रदेश बाइक पर बैठाकर घर छोड़ने जा रहे थे ।जब वह उसे घर छोड़ने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए गदरपुर के अस्पताल लाया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए रुद्रपुर जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।