*_दतिया में पुलिस टीम पर हमला करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार: लाठियों से हमला कर मोबाइल और नकदी लूटी थी_*
दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में पुलिस टीम पर हमला करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 24 अक्टूबर 2025 को डीपार थाना क्षेत्र के ग्राम जरा में हुई थी। पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए तीन मोबाइल फोन, एक लोहंगी और लाठियां भी बरामद की हैं।
विवेचना के दौरान पुलिस पर हमला
जानकारी के अनुसार, थाना डीपार के सहायक उप निरीक्षक राकेश जाटव, आरक्षक शैलेंद्र गिरी और अन्य पुलिसकर्मी एक मामले की विवेचना के लिए ग्राम जरा पहुंचे थे। उसी दौरान, फरियादी पक्ष के कुछ लोगों ने अचानक पुलिस दल पर हमला कर दिया।हमलावरों ने लाठी और लुहंगी से मारपीट करते हुए पुलिसकर्मियों के मोबाइल, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और नकदी छीन ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने घटना के बाद थाना डीपार में मामला दर्ज किया। आरोपियों पर जातिगत अपमान, पुलिस पार्टी पर हमला, सरकारी कार्य में बाधा और लोक सेवक से मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
स्पेशल टीम ने दबोचे सात आरोपी
एसपी सूरज वर्मा के निर्देश पर एसडीओपी सेवढ़ा अजय चानना के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने लगातार प्रयास करते हुए सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, लोहंगी और लाठियां जब्त की हैं।
बाकी आरोपियों की तलाश जारी
एसडीओपी अजय चानना ने बताया कि, इस हमले में शामिल शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।






