*_श्रीलंका में दित्वा चक्रवात के कारण 200 से अधिक लोगों की मौत, भारत की मदद से बचाव अभियान जारी_*

Spread the love

*_श्रीलंका में दित्वा चक्रवात के कारण 200 से अधिक लोगों की मौत, भारत की मदद से बचाव अभियान जारी_*

कोलंबो : श्रीलंका ने चक्रवात ‘दित्वा’ के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से हुई तबाही और 200 से अधिक लोगों की मौत के बाद रविवार को भारत की सहायता से राहत और बचाव कार्य जारी रखा.

श्रीलंका के आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) की ओर से रविवार शाम चार बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार से अब तक 212 लोगों की मौत हो चुकी है और 218 लोग लापता हैं. डीएमसी ने बताया कि 9,98,918 लोग प्रभावित हुए हैं.

इस बीच, भारत के राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और भारतीय वायुसेना के कर्मी लोगों की जान बचाने में श्रीलंकाई अधिकारियों की सहायता के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एनडीआरएफ के कर्मी श्रीलंका में स्थानीय अधिकारियों के साथ करीबी समन्वय के तहत राहत अभियान जारी रखे हुए हैं.”भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत एनडीआरएफ के 80 कर्मियों के दो तलाश एवं बचाव दलों को श्रीलंका भेजा है. भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने एक साहसिक अभियान के तहत भारतीयों समेत फंसे हुए यात्रियों को एक प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकाला.

वायुसेना ने कहा कि इस अभियान के दौरान तीन गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए हेलीकॉप्टर के जरिये अस्पताल भेजा गया.इसके अलावा वायुसेना की टीम ने श्रीलंकाई सेना के “पांच टीमों (40 सैनिकों)” को भी दियाथलावा सैन्य शिविर से कोटमाले क्षेत्र में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचाया

श्रीलंका के कोलंबो में भारतीय हाई कमीशन ने ट्वीट किया, “साइक्लोन दित्वा के बाद श्रीलंका में फंसे भारतीय यात्रियों को कमर्शियल एयरलाइंस और इंडियन एयर फ़ोर्स की फ़्लाइट्स से निकालने का काम जारी है. इंडियन एयर फ़ोर्स की दो फ़्लाइट्स, एक IL 76 जिसमें 247 यात्री तिरुवनंतपुरम जा रहे हैं और एक C 130 J जिसमें 76 यात्री दिल्ली (हिंडन) जा रहे हैं, कोलंबो से निकल चुकी हैं. कमर्शियल एयरलाइंस के ज़रिए फंसे हुए यात्रियों को निकालने का काम भी चल रहा है. श्रीलंका में भारत फंसे हुए भारतीय यात्रियों को हर तरह की मदद दे रहा है और उनके जल्दी घर वापस जाने में मदद कर रहा है. श्रीलंका में फंसा कोई भी भारतीय यात्री इमरजेंसी हेल्प डेस्क नंबर: +94 773727832 पर संपर्क कर सकता है या कोलंबो के बंदरनायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अभी चालू एयरलाइन काउंटर पर संपर्क कर सकता है.”


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *