*_भारत अपनी ऊजा जरूरतों का 87 फीसदी आयात करता: नितिन गडकरी_*
नईदिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘भारत अपनी ऊजा जरूरतों का 87फीसदी आयात करता है. ऊर्जा आयात की कुल लागत 22 लाख करोड़ रुपये है. क्या हमें देश के बाहर जाने वाली इस रकम को बचाना नहीं चाहिए? जब हमने ऊर्जा के लिए मक्का इस्तेमाल करने की परमिशन ली थी, तो मक्का का मार्केट प्राइस 1200 रुपये प्रति क्विंटल था. इसका एमएसपी 1800 रुपये प्रति क्विंटल था. जब इथेनॉल के बारे में बातें होने लगी तो मक्का का प्राइस 2600-2800 रुपये प्रति क्विंटल हो गया. यूपी और बिहार में मक्के की खेती अब 3 गुना बढ़ गई है. हम जो 22 लाख करोड़ रुपये बचाएंगे, वह सीधे हमारे मक्का किसानों को मिलेगा. हमारे किसानों को 40000 करोड़ रुपये का प्रॉफिट होगा. इथनॉल फ्यूल वाली गाड़ियां प्रदूषण खत्म करेगी, देसी होगी, कॉस्ट-इफेक्टिव होगी और हमारे किसानों को फायदा पहुंचाएगी.’






