*_बिहार चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, 71 नामों की पूरी सूची देखिये_*

Spread the love

*_बिहार चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, 71 नामों की पूरी सूची देखिये_*

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी की सूची आ गई है. बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. वहीं पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को भी मैदान में उतारा गया है, जबकि नंदकिशोर यादव का टिकट काट लिया गया है.

बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी: बेतिया से रेणु देवी, रक्सौल से प्रमोद कुमार सिन्हा, पिपरा से श्यामबाबू प्रसाद यादव. मधुबन से राणा रणधीर सिंह. मोतिहारी से प्रमोद कुमार, ढाका से पवन जायसवाल., रीगा से बैद्यनाथ प्रसाद, बथनाहा से अनिल कुमार राम, परिहार से गायत्री देवी, सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू, बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा, खजौली से अरुण शंकर प्रसाद, बिस्फी से हरिभूषण ठाकुल बचौल को टिकट दिया गया है.

नरपतगंज में कैंडिडेट बदला: राजनगर से सुजीत पासवान, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, छातापुर से नीरज कुमार बबलू, नरपतगंज से देवंती यादव, फारबिसगंज से विद्या सागर केसरी, सिकटी से विजय कुमार मंडल, किशनगंज से स्वीटी सिंह, बनमनखी से कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णिया से विजय कुमार खेमका, कटिहार से तारकिशोर प्रसाद, प्राणपुर से निशा सिंह कोढ़ा से कविता देवी, सहरसा से आलोक रंजन झा, गौरा-बौराम से सुजीत कुमार सिंह और दरभंगा से संजय सरावगी को टिकट मिला है.

मंगल पांडेय भी लड़ेंगे चुनाव: केवटी से मुरारी मोहन झा, जाले से जिबेश कुमार मिश्रा, औराई से रमा निषाद, कुढ़नी से केदार प्रसाद गुप्ता, बरुराज से अरुण कुमार सिंह, साहेबगंज से राजू कुमार सिंह, बैकुंडपुर से मिथिलेश तिवारी, सिवान से मंगल पांडे, दरौंदा से कर्णजीत सिंह, गोरेयाकोठी से देवेश कांत सिंह, तरैया से जनक सिंह, अमनौर से कृष्ण कुमार मंटू, हाजीपुर से अवधेश सिंह, लालगंज से संजय कुमार सिंह, पातेपुर से लखेंद्र कुमार रौशन, मेहिउद्दीननगर से राजेश कुमार सिंह, मछवारा से सुरेंद्र मेहता, तेघरा से रजनीश कुमार और बेगूसराय से कुंदन कुमार को बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है.

सम्राट चौधरी और रामकृपाल यादव को टिकट: भागलपुर से रोहित पांडेय, बांका से रामनारायण मंडल, कटोरिया (एसटी) से पूरण लाल टुडू, तारापुर से सम्राट चौधरी, मुंगेर से कुमार प्रणय, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, बिहारशरीफ से सुनील कुमार, दीघा से संजीव चौरसिया, बांकीपुर से नितिन नबीन, कुम्हरार से संजय गुप्ता, पटना साहिब से रत्नेश कुशवाहा, दानापुर से रामकृपाल यादव, बिक्रम से सिद्धार्थ सौरव, बड़हरा से राघवेंद्र प्रताप सिंह, आरा से संजय सिंह टाइगर और तरारी से विशाल प्रशांत को टिकट मिला है.

प्रेम कुमार फिर से मैदान में: वहीं, अरवल से मनोज शर्मा, औरंगाबाद से त्रिविक्रम सिंह, गुरुआ से उपेंद्र दांगी, गया शहर से प्रेम कुमार, वजीरगंज से बीरेंद्र सिंह, हिसुआ से अनिल सिंह, वारसलीगंज से अरुणा देवी और जमुई से श्रेयसी सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने 2025 चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *