*_भोजपुरी स्टार निरहुआ और अम्रपाली दुबे के खिलाफ परिवाद दायर, 18 अक्टूबर को होगी सुनवाई_*

Spread the love

  1. *_भोजपुरी स्टार निरहुआ और अम्रपाली दुबे के खिलाफ परिवाद दायर, 18 अक्टूबर को होगी सुनवाई_*

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में भोजपुरी अभिनेता निरहुआ और अभिनेत्री अम्रपाली दुबे के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. इसके अलावे 5 अन्य लोगों पर भी परिवाद दायर किया गया है, जिसकी सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी.

4 अक्टूबर का मामला: दरअसल, मुजफ्फरपुर शहर के कलमबाग चौक पर 4 अक्टूबर को एक मॉल के उद्घाटन समारोह के दौरान भोजपुरी अभिनेता और आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का कार्यक्रम था. एक्टर-एक्ट्रेस को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे शहर में जाम की समस्या हो गयी. इस कारण सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे.

एंबुलेंस जाम में फंसी रही: इस दौरान एक एंबुलेंस जाम में फंस गई, जिससे मरीज को परेशानी हुई. इस घटना को गंभीर मानते हुए अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में निरहुआ, आम्रपाली दुबे, मुजफ्फरपुर के एसडीएम (पूर्वी) तुषार कुमार, मॉल के मालिक विवेक अग्रवाल और विकास अग्रवाल के खिलाफ अपराधिक परिवाद दायर किया है.

IPC के तहत परिवाद दायर: अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि यह परिवाद उन्होंने भारतीय न्याय संहिता की धारा 223, 89/7, 6, 191/1, 190, 61/1280 और 272 के तहत सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया है. हमने माननीय न्यायालय में यह बताया है कि 4 अक्टूबर को शॉपिंग मॉल के उद्घाटन के क्रम में इन दोनों अभिनेता अभिनेत्री को मुख्य उद्घाटन करता के रूप में लाया गया था.

“जानबूझकर सड़क पर हजारों की संख्या में भीड़ की जुटाकर आवागमन बाधित किया गया. एंबुलेंस भी इस भीड़ की वजह घंटों फंसी रही. इससे मरजी को परेशानियों का सामना करना पड़ा. परिवाद को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. 18 अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई होगी.” -सुधीर कुमार ओझा, अधिवक्ता

प्रशासन की लापरवाही: अधिवक्ता ने कहा कि तमिलनाडु में भी इसी तरह अभिनेता के देखने के चक्कर में कई दर्जन लोग घायल हुए. कई की मौत भी हो गई. इसके बाद भी इस तरह के कार्यक्रम को लेकर अनुमति देना घोर आपत्ति का मामला है. एसडीए इस तरह के अनुमति कैसे दे सकते हैं.

तमिलनाडु का मामला: 27 सितंबर को तमिलनाडु में साउथ सुपरस्टार विजय की राजनीतिक रैली में भगदड़ हुई थी. इस घटना में करीब 41 लोगों की मौत हो गयी थी. 100 से अधिक लोग घायल हुए थे. विजय की पार्टी तमिलगा वेत्त्री कज़गम (TVK) की रैली में यह घटना हुई थी.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *