*_’बंगाल में बंदूक की नोक पर BLO से गलत जानकारी अपलोड करायी जा रही’:BJP_*
आसनसोल (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने राज्य में SIR के दौरान BLO पर हमला करने और बंदूक की नोक पर गलत जानकारी अपलोड करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. उन्होंने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को कोलकाता आने का सुझाव दिया. BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को आसनसोल बस स्टैंड के पास ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ की मीटिंग के बाद ये बातें कहीं.
शमिक भट्टाचार्य ने कहा, “BLOs पर हर तरफ से हमले हो रहे हैं. उन पर दबाव डाला जा रहा है. उन्हें पंचायत ऑफिस ले जाया जा रहा है, AITC पार्टी ऑफिस ले जाया जा रहा है और उन पर हमला किया जा रहा है. उन्हें बंदूक की नोक पर रखा जा रहा है और उनके ज़रिए गलत जानकारी अपलोड की जा रही है. BLOs की सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग ज़िम्मेदार है. हम मांग कर रहे हैं कि दिल्ली में बैठने से काम नहीं चलेगा. ज्ञानेश कुमार को कोलकाता आना होगा.”
शमिक ने कहा कि पश्चिम बंगाल की राजनीति और पूरे भारत की राजनीति में फर्क है. यहां चुनाव के बाद हुई हिंसा में 27 दिनों में BJP के 56 कार्यकर्ता मारे गए थे. शमिक ने कहा कि बिहार, दिल्ली या हरियाणा चुनाव में किसी बूथ पर कब्ज़ा नहीं हुआ, कोई धांधली नहीं हुई, विपक्ष की तरफ़ से कोई शिकायत नहीं हुई और कोई खून-खराबा नहीं हुआ.
सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने BJP की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ की आलोचना की थी. राज्य मंत्री प्रदीप मजूमदार ने BJP की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ को उनकी ‘अगस्त्य यात्रा’ बताया था. शमिक भट्टाचार्य ने कहा, “उन्हें जो कहना है कहने दो, क्या फर्क पड़ता है! अगर राज्य में SIR बंद हो जाता है, अगर ED, CBI, GST समेत सभी सेंट्रल ऑफिस बंद हो जाते हैं, अगर 2025 की वोटर लिस्ट पर वोटिंग होती है… तो भी AITC हार जाएगी.”
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने SIR के बाद कोलकाता कॉर्पोरेशन में लगे बर्थ सर्टिफिकेट कैंप की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, “वहां दादा पोते बन रहे हैं. पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर पिताओं को नौकरी पर रखा जा रहा है. ससुर पिता बन रहे हैं. सिर्फ तीन साल में तीन बेटों का पिता 11 बेटों का पिता बन गया है. राज्य में यही हालत है.”






