- *_बिहार चुनाव से पहले आरजेडी को बड़ा झटका, विभा देवी और प्रकाश वीर ने दिया इस्तीफा_*
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल के नेताओं का दल बदल लगातार जारी है. इसी क्रम में राजद के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. जिसमें नवादा जिले की विधायक विभा देवी और रजौली से प्रकाश वीर शामिल हैं.
विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा: दोनों विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंपा है, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है. हालांकि विधानसभा सचिवालय की ओर से अभी तक लेटर जारी नहीं हुआ है.
एनडीए नेताओं के संपर्क में दोनों विधायक: राजद के दोनों विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर एनडीए नेताओं के संपर्क में है. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि एनडीए के टिकट पर दोनों चुनाव लड़ सकते हैं. गयाजी में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में भी विभा देवी और प्रकाश वीर को एक साथ मंच पर देखा गया था.
इन विधायकों ने भी दिया त्यागपत्र: इससे पहले भी राजद के शिवहर से विधायक चेतन आनंद, भभुआ के राजद विधायक भरत बिंद और मोहनिया की संगीता कुमारी ने इस्तीफा दिया था. कांग्रेस के मुरारी गौतम ने भी इस्तीफा दे दिया है. राजद और कांग्रेस के विधायकों को जदयू और बीजेपी टिकट देगी.
प्रहलाद यादव को लेकर सस्पेंस: इसमें से कई विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 2024 में फिर से एनडीए में वापस लौटने और सरकार के विश्वास मत के दौरान समर्थन दिया था. हालांकि सूर्यगढ़ा के राजद विधायक प्रहलाद यादव को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.
मगध में राजद की बड़ी मुश्किलें: विधानसभा चुनाव में राजद के लिए मगध इलाके में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में मगध के 26 विधानसभा सीटों में से 20 पर महागठबंधन ने जीत हासिल की थी. शाहाबाद के भी 22 विधानसभा सीटों में से 20 पर महागठबंधन ने जीत का परचम लहराया था.
कौन हैं विभा देवी: विभा देवी पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी हैं. वह वर्तमान में नवादा सीट से विधायक हैं, जबकि प्रकाश वीर रजौली से राजद के विधायक हैं और राजबल्लभ प्रसाद यादव के करीबी माने जाते हैं.
तेजस्वी ने कार्यक्रम में नहीं किया था आमंत्रित: जब नवादा में एक कार्यक्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव आए थे, तब उन्होंने विभा देवी और प्रकाश वीर को आमंत्रित नहीं किया था. कार्यक्रम में विभा देवी के पति राज बल्लभ यादव के प्रतिद्वंद्वी कौशल यादव राजद में शामिल हुए थे.
क्या कहते हैं प्रकाश वीर?: विधायक प्रकाश वीर ने कहा कि जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा चल रही थी, तब भीड़ से किसी एक व्यक्ति ने तेजस्वी से कहा था कि तेजस्वी भैया प्रकाश वीर को टिकट नहीं देना है. हालांकि वह व्यक्ति कौन था. आज तक पता नहीं चल सका?, लेकिन उस दौरान तेजस्वी यादव खामोश रहे. यह हमारे आत्मसम्मान की बात हो गई थी. हमने तभी से निर्णय ले लिया था कि अब इस पार्टी में नहीं रहेंगे, जहां हम अपने आत्मसम्मान की रक्षा नहीं कर सकते, इसलिए सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
”राजद में आत्म सम्मान के साथ रहना मुश्किल हो गया था. कोई भी कहीं जाने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन हम लोगों के आत्मसम्मान की रक्षा नहीं की गई”. – प्रकाश वीर, विधायक, रजौली
किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव?: चुनाव लड़ने को लेकर प्रकाश वीर ने कहा कि जनता का जो निर्णय होगा वह स्वीकार करेंगे. यह जरूर है कि जनता चाहती है कि हम चुनाव लड़ें. किस पार्टी से लड़ेंगे यह अभी बताना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि विभा देवी को भी जनता राजद में नहीं चाहती थी. हम लोगों का रास्ता अलग हो गया है. राजद की बुरी हालत होगी।






