सिडकुल में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
रुद्रपुर – आज दोपहर सिडकुल में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया जिससे वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मूल रूप से शाहजहांपुर निवासी 24 वर्षीय गोविंद अपने दो अन्य भाईयों के साथ यहां रहता था और सिडकुल में नौकरी करता था। आज वह घर से यह कहकर निकाला कि उसकी तबियत खराब है और वह दवा लेने जा रहा है। थोड़ी देर बाद गोविंद ने एक वीडियो मोबाइल से बनाकर अपने बड़े भाई को भेजी। बाद में उसका शव सिडकुल स्थित एक कंपनी के समीप पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।