सूमो खाई मे गिरने से दो की मौत ,तीन घायल
चमोली। हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक टाटा सूमो वाहन गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। जिनमें से दो युवकों की मौत हो गयी जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकालकर अस्पताल भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार टाटा सूचमो संख्या यूके 11टीए 1685 में सवार पांच लोग सलूड गांव से उर्गम क्षेत्र में हुई एक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। घुमावदार मोड़ और अंधेरा होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरा। घटना की सूचना कोतवाली जोशीमठ को शाम को मिलते ही पुलिस, एसडीआरफ और एनडीआरएफ टीम तुरंत राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम का नेतृत्व विनोद सिंह रावत ने किया। दुर्गम पहाड़ी मार्ग और रात के घने अंधेरे के बावजूद राहतकर्मियों ने बिना देरी किए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। खाई में गिरने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कन्हैया 20 वर्ष और ध्रुव 19 वर्ष के रूप में हुई दोनों ग्राम सलूड के निवासी थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीमों ने रोप, स्ट्रेचर और अन्य उपकरणों का उपयोग कर खाई में उतरकर तीन घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों में चालक कमलेश और उसके साथी मिलन व पूरन सिंह शामिल थे। सभी घायलों को तुरंत सीएचसी जोशीमठ अस्पताल में भर्ती कराया गया । रेस्क्यू टीम ने दोनों शवों को सुरक्षित मार्ग से ऊपर लाकर पुलिस को सौंपा जहां से दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोग पहाड़ी सड़कों पर लगातार हो रहे हादसों पर चिंता जता रहे हैं और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।






