घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला
चमोली। विकासखंड पोखरी के पाव गांव में बुधवार को घास लेने जंगल गई रामेश्वरी नामक महिला देर तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों की सूचना पर ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। रात होने के कारण अभियान रोका गया। गुरूवार सुबह पुनः तलाशी शुरू की गई, तो महिला जंगल में बुरी तरह घायल अवस्था में मिली। उसके शरीर पर चोटें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थीं और खासकर उसका मुंह भालू के हमले से बुरी तरह नोचा हुआ था। महिला एक पेड़ के सहारे लेटी हुई मिली, जिससे यह प्रतीत होता है कि वह भालू के चंगुल से किसी तरह बची। घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। स्थानीय वन विभाग ने भी कहा कि क्षेत्र में भालू के सक्रिय होने के कारण ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। घटना ने ग्रामीणों में भय पैदा कर दिया है। वन विभाग ने आगे कहा कि इलाके में पैट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और लोगों को घास या लकड़ी लेने जंगल जाने में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।






