पहाड़गंज के सैकड़ों लोगों ने मेयर को घेरा
रुद्रपुर – पिछले कई दिनों से पहाड़गंज में बुलडोजर चलाया जा रहा है और अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किया जा रहा है। जिसको लेकर आज पार्षद नूरुद्दीन के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने मेयर विकास शर्मा का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है वह दशकों से यहां निवासरत है। उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही से लोगों में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की इस कार्रवाई पर रोक लगाई जाए ताकि वह आराम से रह सकें।