पार्षद की दुकान से सोने की चेन उड़ाई
रुद्रपुर – पार्षद की दुकान से एक युवक ने सोने की चेन उड़ा ली और मौके से फरार हो गया। मामले की तहरीर मिलने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और उसे धर दबोचा। पुलिस से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक राजा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर 10 निवासी मुकेश रस्तोगी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह पार्षद है। बीते दिन उसकी पत्नी दुकान पर बैठी हुई थी तभी एक युवक वहां सोने की चेन देखने पहुंचा और थोड़ी देर बाद वह दोबारा आया और सोने की चेन लेकर बाइक से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस में उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।