रम्पुरा मे युवक पर किया जानलेवा हमला
रुद्रपुर। रंपुरा क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की मां श्रीमती कांथि, निवासी वार्ड नंबर 24 रंपुरा ने चौकी प्रभारी रंपुरा को दी तहरीर में कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।तहरीर के अनुसार, घटना 29 अक्टूबर 2025 की रात करीब 8 बजे की है। वार्ड नंबर 22 स्थित पार्क में रंजीत, राजू पुत्र मन लाल, जीतेंद्र पुत्र बादाम सिंह और रंजीत पुत्र जगदीश ने एकराय होकर उसके पुत्र विशाल को घेर लिया और ईंट, हॉकी व चाकू से बुरी तरह मारा-पीटा। आरोप है कि हमलावर विशाल को मृत समझकर उसे उठाकर नदी में फेंकने जा रहे थे।इसी बीच मोहल्ले की महिला श्रीमती रूमा राज और अन्य लोग वहाँ पहुँच गए, जिसके बाद आरोपी युवक को वहीं छोड़कर फरार हो गए। जाते-जाते आरोपियों ने दोबारा जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर में महिला का आरोप है कि आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं कि यदि रिपोर्ट दर्ज हुई या किसी ने गवाही दी तो पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे। घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई और घायल विशाल को उसी रात जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






