सिडकुल की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत
रुद्रपुर – सिडकुल की एक फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन फैक्ट्री पहुंच गए जहां उन्होंने जमकर हंगामा काटा ।सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली ।पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 14 भदईपुरा निवासी 40 वर्षीय हरिशंकर सिडकुल की किसी फैक्ट्री में काम करता था। बीती रात नाइट ड्यूटी पर वह फैक्ट्री में काम करने गया और प्रातः 6:30 बजे तक घर वापस नहीं लौटा। जब उसकी परिजनों ने उसे फोन मिलाया तो बात नहीं हो पाई। जिस पर उसके परिजन फैक्ट्री गेट पर पहुंच गए और सुरक्षाकर्मी से जब हरिशंकर के बारे में पता किया तो उसने कहा कि वह चले गए हैं। संदेह होने पर जब वह जबरन फैक्ट्री के अंदर पहुंचे और शोर शराबा किया तो देखा कि उनके पिता का शव जनरेटर रूम में पड़ा हुआ है। जिसको लेकर वहां हंगामा शुरू हो गया और देखते-देखते तमाम लोगों का जमावड़ा वहां लग गया। उनका कहना था कि फैक्ट्री प्रबंधन के लापरवाही से हरिशंकर की जान गई है। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस पहुंच गई और समझा बुझाकर लोगों को शांत किया। मृतक के परिजनों कहना है कि घटना के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन का कोई भी आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। पुलिस ने शव का पंचनामा भर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।






