गोदाम में लगी भीषण आग, लोगों ने ताला तोड़कर बचाई जान, दमकल और पुलिस ने दो घंटे में पाया काबू
रुद्रपुर। तीनपानी क्षेत्र स्थित साइन प्लाजा के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यूनिवर्सल वेल्डिंग सिस्टम नामक गोदाम में अचानक आग लग गई।
गोदाम से तेज धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने शटर का ताला तोड़ा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार गोदाम मालिक मानसिंह रोज की तरह शाम करीब 7:30 बजे गोदाम में ताला लगाकर अपने घर चले गए थे।
कुछ देर बाद लोगों ने देखा कि गोदाम के अंदर से काला धुआं निकल रहा है। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और सतर्कता दिखाते हुए ताला तोड़कर शटर ऊपर किया, तो अंदर से तेज धुआं और जलन की गंध बाहर आने लगी।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पाया।
सिडकुल की कंपनियों को होता था सप्लाई
बताया जा रहा है कि यह गोदाम यूनिवर्सल वेल्डिंग सिस्टम के नाम से संचालित होता है, जहां से सिडकुल की कई औद्योगिक इकाइयों को सेफ्टी और वेल्डिंग उपकरण सप्लाई किए जाते थे।
गोदाम में भारी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री जैसे फाइबर, प्लास्टिक, रबर और सेफ्टी आइटम रखे गए थे, जिससे आग तेजी से फैल गई।
कोई जनहानि नहीं, लाखों के नुकसान की आशंका
गनीमत रही कि घटना के समय गोदाम बंद था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
हालांकि, गोदाम में रखा सारा माल जलकर खाक हो गया है और लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
फायर ब्रिगेड आग के कारणों की जांच में जुटी है, प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है।
—