*_IND vs AUS: बारिश के चलते रद्द हुआ 5वां टी20 मैच, सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-1 किया कब्जा_*
ब्रिसबेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पांचवां और अंतिम टी20 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है. ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ये मैच 5 ओवर तक भी पूरे नहीं कर पाया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारतीय ओपनर्स ने 4.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 52 रन बनाए. इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही भारत ने टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.
अभिषेक और गिल ने दिलाई शानदार शुरुआत
भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल आए. इन दोनों ने जब 52 रन बनाए. तभी भारत के समय के अनुसार दोपहर 2.16 बजे मौसम बहुत खराब होने और बिजली गिरने की वजह से के चलते मैच रोक दिया गया. स्टेडियम में बैठे लोगों को खुली जगहों पर रहना सुरक्षित नहीं है. इसके लिए उन्हें नीचे के स्टैंड से भी हटाकर सुरक्षित जगह पर ले जाया गया. इसके बाद मैच में बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते मैदान पर कवर्स आ गए. मैच को रोके जाने पर अभिषेक 23 और गिल 29 रन बाकर क्रीज पर मौजूद थे.
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़कर सूर्यकुमार यादव और फिल साल्ट को छोड़ा पीछे
इंडियन क्रिकेट टीम के तूफानी सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल और फिल साल्ट जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. वो अब सिर्फ विराट कोहली से एक खास उपलब्धि हासिल करने के मामले में पीछे रहे गए. अभिषेक ने ये खास मुकाम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेल जा रहे पांचवें टी20 मैच में हासिल किया है.
अभिषेक शर्मा को मिले 2 जीवनदान
इस मैच में अभिषेक शर्मा शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आए. जब वो 5 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे, तब पहले ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने उनका कैच छोड़ दिया. इसके बाद जब 11 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे. तब नाथन एलिस के चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर बेन ड्वार्शियस ने उनका कैच छोड़ दिया.
सबसे कम गेंदों में 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी
528 गेंद – अभिषेक शर्मा
573 गेंद – सूर्यकुमार यादव
599 गेंद – फिल साल्ट
604 गेंद – ग्लेन मैक्सवेल
609 गेंद – आंद्रे रसेल/ फिन एलन
1000 रन बनाने के मामले में अभिषेक ने राहुल को भी छोड़ा पीछे
इसके साथ ही अभिषेक शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने केएल राहुल (29 पारियां) को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया है. अभिषेक ने 1000 रन पूरे करने के लिए 28 पारियां लीं हैं. इस मामले में शीर्ष पर भारत के स्टार बैटर विराट कोहली मौजूद हैं. उन्होंने 27 पारियों में भारत के लिए 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए थे.
टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन बनाने के लिए सबसे कम पारियां (भारत)
27 पारियां – विराट कोहली
28 पारियां – अभिषेक शर्मा
29 पारियां – केएल राहुल
31 पारियां – सूर्यकुमार यादव
40 पारियां – रोहित शर्मा






