हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-बिड़ला स्कूल के पास उन बदमाशों ने किया था गोलीकांड, सात आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-बिड़ला स्कूल के पास उन बदमाशों ने किया था गोलीकांड, सात आरोपी गिरफ्तार

 

हल्द्वानी। शहर के बिड़ला स्कूल के पास हुए सनसनीखेज गोलीकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रोहित मंडोला उर्फ राजा सहित सात हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

बता दे कि घटना 23 जून की शाम करीब साढ़े सात बजे हुई थी, जब हरीश सिंह मेहरा अपने साथियों—नीरज भगत, भूपेंद्र सिंह बोरा और गणेश सिंह दरम्बाल के साथ छड़ायल की ओर जा रहा था। तभी प्रेमपुर लोशज्ञानी रोड पर पहले से घात लगाए बैठे रोहित मंडोला और उसके 12 से 15 हथियारबंद साथियों ने अचानक हमला कर दिया।

हमलावरों ने सबसे पहले कार पर पथराव किया और फिर फायरिंग कर दी। बीच-बचाव के दौरान भूपेंद्र को दो गोलियां मारी गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में गणेश और हरीश को भी चोटें आईं। वहीं, नीरज भगत ने पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली, जो पुलिस के पास साक्ष्य के रूप में मौजूद है।

 

गोलीकांड के आरोपियों में रोहित मंडोला उर्फ राजा मंडोला निवासी हरीपुर लालमणि, थाना हल्द्वानी, प्रियाशु बिष्ट उर्फ हन्नु बिष्ट, निवासी करायल जौलासाल, विशाल बिष्ट, निवासी करायल जौलासाल, जीवन बिष्ट, निवासी छड़ैल सुयाल, हिमालयन कॉलोनी, उज्ज्वल परगाई, निवासी जीतपुर नेगी, अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू, निवासी हल्दूपोखरा नायक

संदीप कुमार निवासी देवलचौड़ को गिरफ्तार किया है।

 

आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन, एक जिंदा करतूत घटनास्थल से एक खोखा और एक अतिरिक्त जिंदा कारतूस उनके पास से एरंड किए गए है। इससे पहले उज्ज्वल परगाई पर लालकुआं और बनभूलपुरा थाने में चोरी और अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं।, रोहित मंडोला पूर्व में हल्द्वानी थाना क्षेत्र में मारपीट और धमकी देने का आरोपी रह चुका है।, विशाल बिष्ट के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, संदीप कुमार पर चोरी और सेंधमारी के मामले में एफआईआर दर्ज है।

 

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पूछताछ के आधार पर पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत की मांग की जाए


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *