किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के नेतृत्व मे  किसानों और कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन   

Spread the love

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के नेतृत्व मे

किसानों और कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

 

रुद्रपुर – धान केंद्रों पर तोल न होने और किसानों को भुगतान उपलब्ध न करने से रोषित जनपद के तमाम कांग्रेसियों और किसानों ने किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और एडीएम नजूल पंकज उपाध्याय को ज्ञापन सोंपा। एडीएम को दिए गए ज्ञापन में विधायक बेहड ने कहा कि संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं संभाग द्वारा प्रति कोटा निर्धारित किया गया था जिसमें 4000 और ढाई हजार रुपए प्रति कुंतल तय किया गया था ।लेकिन धान की लिमिट खरीद केंद्रों पर पूरी हो चुकी है ।ऐसे में धान तुलवाने के लिए किसान दर-दर भटक रहा है और धान का तोल नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि प्रति केंद्र पर 10000 कुंतल तोल सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की मिलीभगत से सीधा राइस मिल में धान जा रहा है जिससे प्रतीत होता है कि धान खरीद को लेकर विभागों में भ्रष्टाचार व्याप्त है और मोटी कमाई की जा रही है। विधायक ने कहा कि धान खरीद केदो की जांच की जाए तथा किसानों का शोषण बंद किया जाए लिमिट बढ़ाई जाए।इस दौरान प्रेमानंद महाजन,भूपेंद्र चौधरी, सुभाष बेहड,किन्नू शुक्ला,मेजर सिंह, दलजीत सिंह जिला पंचायत सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, गुरदास कालड़ा , प्रेम आर्य, मोहनखेड़ा,दिनेश पन्त, शिशुपाल सिंह, गुलशन सिंधी, बंटी पपनेजा ,दुर्गेश गुप्ता, हरभजन सिंह, राजेंद्र शर्मा संतोष ठाकुर, बिशन सिंह कोरंगा, अशोक चुघ,अजीत सचदेवा, रामकुमार सिंह, हरिओम चौहान, हरविंदर सिंह, हर भगवान रहेजा, दिलीप सिंह बिष्ट, बंटी गाबा, लियाकत अंसारी,नवीन सिंह,नासिर देवेंद्र शाही,राजेन्द्र मिश्रा,जनार्दन सिंह विजय यादव,शरीफ मलिक, फरमान सिद्दीकी, परवेज कुरैशी,कुलदीप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे|


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *