पटाखा मार्केट के लिए लॉटरी से हुआ दुकानों का आवंटन

Spread the love

पटाखा मार्केट के लिए लॉटरी से हुआ दुकानों का आवंटन

– महापौर की उपस्थिति में 210 व्यापारियों को मिली दुकानें

 

रुद्रपुर। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में मोदी मैदान में लगने वाले पटाखा मार्केट के लिए दुकानों का आवंटन नगर निगम सभागार में लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया गया। महापौर विकास शर्मा की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में कुल 210 दुकानों के लिए लॉटरी निकाली गई, जिसमें चयनित व्यापारियों को उनके स्थान आवंटित किए गए।

 

लॉटरी प्रक्रिया के दौरान महापौर विकास शर्मा ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए समाधान के निर्देश दिए। व्यापारियों ने शिकायत की कि गली-मोहल्लों में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की जा रही है, जिससे अधिकृत व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होता है। इस पर महापौर ने घोषणा की कि नगर निगम एक शिकायत नंबर जारी करेगा, जिस पर किसी भी अवैध पटाखा बिक्री की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

 

महापौर ने व्यापारियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और पटाखा बाजार में सुरक्षा नियमों का पूर्ण पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर दुकान के आगे नगर निगम नंबर अंकित करेगा। सभी व्यापारी अपने आवंटित नंबर पर ही दुकान लगायेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य छोटे व्यापारियों की खुशहाली सुनिश्चित करना है। इसी सोच के तहत इस वर्ष नगर निगम परिसर में ‘स्वदेशी दिवाली मेला’ भी आयोजित किया गया है, जिसमें छोटे व्यापारी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। पटाखा बाजार में नगर निगम द्वारा व्यापारियों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं जैसे शौचालय, पेयजल, कूड़ेदान, और मच्छर नियंत्रण हेतु दवा छिड़काव की व्यवस्था की गई है।

 

इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल ने व्यापारियों को बाजार में लागू नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को टेंट लाईट आदि की व्यवस्था पूर्व की तरह स्वयं करनी होगी। साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और पॉलीथीन का उपयोग न करने की अपील की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि कूड़ा केवल निर्धारित कूड़ेदान में ही डाला जाए और प्रत्येक दुकान के बाहर अग्नि सुरक्षा के लिए बालू/रेत की व्यवस्था अवश्य की जाए। इस कार्यक्रम में उमेद सिंह, तपन कुमार, निपेंद्र मंडल, उत्तम वर्मा, राकेश कुमार, सूरज कुमार, सतेंद्र सिंह सहित अनेक व्यापारी और नगर निगम अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *