अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान
रुद्रपुर – आज प्रातः अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। उसका शव घर के कमरे में पंखे पर लटकता पाया गया ।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज सुबह-सुबह हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से औरैया उत्तर प्रदेश निवासी 28 वर्षीय कौशल कुमार पिछले लगभग एक – डेढ़ माह से वार्ड नंबर 1 फुलसूंगा में एक किराए के मकान में रहता था और सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करता था। आज प्रातः उसके अन्य साथी जब ड्यूटी जा रहे थे तो वह कौशल को भी लेने के लिए उसके घर पर पहुंचे लेकिन वह बाहर नहीं आया ।तब उसके दोस्त प्रथम मंजिल पर उसके कमरे पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा खुला हुआ था ।जब कौशल के दोस्तों ने दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए देखा कि कौशल छत पर पंखे से लटका हुआ है यह देखकर वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पार्षद पवन राना और पुलिस मौके पर पहुंची। पार्षद राना ने बताया की कौशल पिछले एक डेढ़ माह से यहां किराए के कमरे में रहता था और प्रतिदिन की भांति बीती शाम ड्यूटी समाप्त कर कमरे में आ गया था और एकदम सामान्य लग रहा था। अब उसने किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया है। इसकी जांच अब पुलिस करेगी। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।






