उत्तराखंड में मॉनसून सक्रिय, चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट 

Spread the love

उत्तराखंड में मॉनसून सक्रिय, चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मॉनसून ने पूरी तरह दस्तक दे दी है और मंगलवार को बादल झमाझम बरसने के मूड में नजर आए। मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

 

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है, जिससे पहाड़ों से लेकर मैदानों तक तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और विशेष रूप से चारधाम यात्रियों से 25 से 27 जून तक अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है, क्योंकि इस दौरान भूस्खलन और जलभराव का खतरा बढ़ सकता है।

अन्य जिलों में भी मानसून की मेहरबन

चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, लेकिन शेष उत्तराखंड भी मॉनसून की मेहरबानी से भीगता रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। कुछ क्षेत्रों में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा बना रहेगा, हालांकि उमस थोड़ी परेशानी बढ़ा सकती है।

पांच दिन का मौसम पूर्वानुमान जारी

 

मौसम विभाग ने 25 से 29 जून तक के लिए पांच दिन का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान पूरे राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। विशेष रूप से 25 और 27 जून को पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि 28 और 29 जून को बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आने के आसार हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *