*एशिया के सबसे बड़े बाजार के हालात हुए विस्फोटक, त्योहारी सीजन में अव्यवस्था और भगदड़ का माहौल*
_एशिया के सबसे बड़े थोक बाजारों में से एक सदर बाजार में दीवाली की खरीदारी ने अव्यवस्था और भगदड़ का माहौल पैदा कर दिया है। त्योहार नजदीक आते बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को सप्ताहांत होने के कारण रिकॉर्ड पांच लाख से अधिक खरीदार सदर बाजार पहुंचे।_






