*रुद्रपुर। शहर की प्रतिष्ठित टाउनशिप मेट्रोपोलिस सिटी में दशहरा पर्व इस वर्ष भी भव्यता, परंपरा और सामाजिक एकता के साथ मनाया गया।

Spread the love

*रुद्रपुर। शहर की प्रतिष्ठित टाउनशिप मेट्रोपोलिस सिटी में दशहरा पर्व इस वर्ष भी भव्यता, परंपरा और सामाजिक एकता के साथ मनाया गया। मेट्रोपोलिस रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित दशहरा मेले का उद्घाटन महापौर विकास शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।* दशहरा मेले के शुभारंभ के साथ ही पूरे परिसर में भक्ति, उमंग और उत्सव का माहौल देखने को मिला। रावण दहन से पहले रामलीला का मंचन, आकर्षक झांकियाँ और बच्चों की प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम की जान रहीं। समारोह के दौरान आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि दशहरा केवल पर्व नहीं, बल्कि हमारे जीवन में सद्गुणों और सत्य के महत्व को उजागर करने वाला संदेश है। हमें श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। इस आयोजन में जिस प्रकार बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने सहभागिता निभाई है, वह हमारी सांस्कृतिक एकता का प्रमाण है।पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को दिशा मिलती है। मेट्रोपोलिस रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी द्वारा हर वर्ष जिस भव्यता और अनुशासन के साथ यह आयोजन किया जाता है, वह सराहनीय है। इस प्रकार के कार्यक्रम केवल पर्व नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। रात्रि को जैसे ही रावण दहन हुआ, उपस्थित जनसमूह जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष देवेन्द्र शाही, सचिव सुनील शुक्ला, उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला, कार्यक्रम संयोजक बी.एल. चोमवाल, डा. वीर पाल सिंह, विनय दुबे, मोहन तिवारी, हितेश लालवानी, निशांत शाही, संजय ठुकराल, बृजेश तिवारी, हरेन्द्र राय, पुष्पेन्द्र राय, हिमांशु मिड्डा, विकास चन्द्र, दिलीप सिंह, डा. कृष्ण गुप्ता, मलखान सिंह, डा. अभिषेक गुप्ता, अक्षय बिष्ट, गगन ग्रोवर, आनन्द शर्मा, बर्जन मण्डल, केरू सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *