*विधायक शिव अरोरा ने संजय नगर खेड़ा मे विधायकनिधि से लगे पीने के पानी के प्याऊ का फीता काटकर शुभारम्भ किया* 

Spread the love

*विधायक शिव अरोरा ने संजय नगर खेड़ा मे विधायकनिधि से लगे पीने के पानी के प्याऊ का फीता काटकर शुभारम्भ किया*

 

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने राहगिरो व आमजन की सुविधा के लिये तीसरे चरण मे संजय नगर खेड़ा मे विधायकनिधि से लगे प्याऊ का फीता काटकर शुभारम्भ कर जनता को समर्पित किया।

इससे पहले विधायक अरोरा ने ट्रांजिष्ट कैम्प थाने के बाहर, डीडी चौक पर प्याऊ लगाने का कार्य किया था।

वही संजय खेड़ा मे प्याऊ लगने से लोगो मे काफ़ी राहत मिलेगी वहाँ आस पास की मार्किट व सब्जी मार्किट व स्थानीय लोगो को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

विधायक ने कहा भीषण गर्मी के समय राह पर चलने वाले को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ता था, तो वही जगह जगह प्रमुख स्थानों पर प्याऊ लगने से शुद्ध ठंडे पानी की सुविधा लोगो को मिलेगी।

उन्होंने कहा रोड नाली निर्माण बरसो से होते आ रहे है मगर लोगो को पीने का पानी उपलब्ध कराना मानवीय कार्य है, उन्होंने कहा आगे भी यह कार्य जारी रहेगा ओर अन्य क्षेत्र जहाँ पर प्याऊ की आवश्यकता होंगी वहाँ लगाने का कार्य किया जायेगा।

 

उद्धघाटन मे भाजपा नेता सुरेश कोली, रोबिन विश्वास, शिव कुमार राय, गोपाल विश्वास, अखिल विश्वास, नंदगोपाल, सपन, भजन राय, राहुल सरकार, तारक हलदार, सपन मंडल, प्रदीप राय आदि लोग मौजूद रहे


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *