अज्ञात कारणों के चलते मजदूर ने लगाई फांसी
रुद्रपुर – अज्ञात कारणों के चलते एक मजदूर ने फांसी लगाकर जान दे दी ।उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 17 खेड़ा स्थित संतोषी मंदिर का समीप रहने वाला 40 वर्षीय रवि केवट पुत्र इंद्र देवल केवट मजदूरी का काम करता था और उसकी पत्नी दिल्ली में नौकरी करती थी। पिछले दो-तीन दिन से वह काम की तलाश में भटक रहा था। आज दोपहर तक जब वह घर से बाहर नहीं निकाला तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब देखा तो रवि फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना उसके परिजनों को दी । जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।