*90 लाख रुपये में मिलेगा H-1B वीजा… ट्रंप के एक फैसले ने भारतीयों के लिए कैसे खड़ी कर दी मुसीबत?*
_अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा में बदलाव करते हुए इसकी फीस बढ़ा दी है जिसके तहत अब लोगों को 100000 डॉलर फीस देनी होगी। ट्रंप का कहना है कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि अमेरिका में अच्छी स्किल्स वाले लोग ही आएं।_






