Uttarakhand News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के द्वारीखाल ब्लॉक की ग्राम पंचायत जवाड़ के हलसी गांव में रविवार शाम गुलदार के हमले में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान 34 वर्षीय लता देवी पत्नी जयवीर सिंह के रूप में हुई है, जो खेत में बकरियां चरा रही थीं।
ग्राम पंचायत जवाड़ के पूर्व प्रधान राजेश मियां ने बताया कि झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक लता देवी पर हमला कर दिया। उनके चीखने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े, लेकिन तब तक गुलदार उन्हें गंभीर रूप से घायल कर चुका था। गर्दन पर गहरे घाव के चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और वन विभाग हरकत में आया। पौखाल क्षेत्र के कानूनगो राकेश डबराल और पटवारी कांता प्रसाद तत्काल गांव के लिए रवाना हुए। लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ आकाश गंगवार और दुगड्डा रेंजर उमेश चंद्र जोशी भी टीम के साथ मौके पर पहुंच रहे हैं।