सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
रुद्रपुर – दो दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल हुए युवक की आज प्रातः उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बरेली निवासी 27 वर्षीय राजीव पुत्र सुरेश अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ वार्ड नंबर 7 आजाद नगर में रहता था और मजदूरी का काम करता था। दो दिन पूर्व वह अपनी मौसी की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए बाइक पर बरेली जा रहा था। तभी कोटा धामी के समीप एक अन्य बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई ।जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए रामपुर, हल्द्वानी और रुद्रपुर के अस्पताल में लाया गया ,लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली गई। आज प्रातः अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।






