*सिटी क्लब की नई कार्यकारिणी हुई निर्विरोध घोषित! विधायक शिव अरोरा ने उपाध्यक्ष पंकज बांगा, सचिव राजेश घीक बल्लू, उपसचिव नरेंद्र बंसल, कोषाध्यक्ष मनीष गगनेजा को दी शुभकामनायें* 

Spread the love

*सिटी क्लब की नई कार्यकारिणी हुई निर्विरोध घोषित! विधायक शिव अरोरा ने उपाध्यक्ष पंकज बांगा, सचिव राजेश घीक बल्लू, उपसचिव नरेंद्र बंसल, कोषाध्यक्ष मनीष गगनेजा को दी शुभकामनायें*

 

रुद्रपुर। शहर के प्रतिष्ठित सिटी क्लब के चुनाव की सरगर्मिया विगत काफ़ी दिनों से चल रही थी जिसमे विगत दिनों 8 डायरेक्ट पद पर चुनाव परिणाम घोषित हुआ तो वही सोमवार को सिटी क्लब की कार्यकारणी हेतु नामकन हुआ, जिसमे चुन कर आये चार सदस्यों ने आपसी सहमति से सभी पदों पर नामांकन किये जिसमे उपाध्यक्ष पद पर पंकज बांगा, सचिव राजेश घिक बल्लू, उपसचिव नरेंद्र बंसल, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गगनेजा ने अपना नामांकन किया।

वही चुनाव अधिकारी बरित सिंह ने इन चारो पदों पर सामने से कोई नामांकन न होने की स्थिति में उपाध्यक्ष पद पर पंकज बांगा, सचिव राजेश घिक, उपसचिव नरेंद्र बंसल, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गगनेजा को निर्विरोध घोषित कर दिया गया। चुनाव अधिकारी टीम में अशोक सिंघल, प्रदीप बंसल भी बरित सिंह के साथ रहे जिनकी देख रेख में चुनाव सम्पन्न हुआ।

वही घोषित नवीन कार्यकारणी निर्विरोध घोषित होने पर विधायक शिव अरोरा सिटी क्लब पहुँचे जहाँ सभी निर्विरोध पदाधिकारियों को उन्होंने शुभकामनायें दी,

तो वही पूरी कार्यकरणी ने भी विधायक शिव अरोरा का गरमजोशी से स्वागत किया।

विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से यह रुद्रपुर शहर की खूबसूरती है ओर आपसी तालमेल है जो सिटी क्लब की निर्विरोध कार्यकारिणी घोषित हुई है निश्चित रूप से मेरी पूरी युवा ऊर्जावान टीम को शुभकामनायें है। उन्होंने सिटी के विकास ओर सिटी क्लब को बेहतर सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने हेतु कार्यकारिणी व उनके सभी सदस्यों के जो भी सुझाव होंगे उसको वह पूरी ईमानदारी के साथ सरकार के स्तर हों या शासन स्तर से करवाने का प्रयास करेंगे।

विधायक शिव अरोरा ने कहा सिटी क्लब रुद्रपुर का बहुत पुराना क्लब है ओर इसको बेहतर बनाने में सभी के सामूहिक प्रयास ओर सुझाव शामिल होने चाहिए जिससे यह आमजन की सुविधा में अधिक से अधिक प्रयोग में आ सके

विधायक अरोरा ने सभी कार्यकारिणी को बधाई दी ओर उनसे आशा व्यक्त की वह सिटी क्लब के हित में बेहतर कार्य करेंगे।

 

इस दौरान, पूर्व उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष यमन बब्बर, नवीन सदस्य सुखदेव भल्ला, अनुज अग्रवाल, सुरेश ढींगरा ओर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष संदीप राव, मोहित चड्डा, किरन विर्क, कमल पाल, हरीश जल्होत्रा, राजकुमार फुटेला, रोनिक नारंग, सोनू गगनेजा,मनीष कुमार, वेद ठुकराल, वासु गुम्बर, मोहित कक्कड़, राजेश पप्पल, विक्की घई, हरीश ईशपूजानी, विशाल भूड्डी आदि लोग मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *