एडमिशन की मांग को लेकर कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़े छात्र
रुद्रपुर – शहीद भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एडमिशन की मांग को लेकर कई छात्र कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़ गए। जिससे वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची वहीं कालेज प्रशासन ने भी छात्रों को बिल्डिंग से उतारने का आग्रह किया। फिलहाल कॉलेज की बिल्डिंग पर चढे छात्र प्रवेश की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। छात्रों को कहना था कि कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम में नए सत्र का प्रारंभ हो गया है। लेकिन छात्र-छात्राओं को एडमिशन नहीं दिये जा रहे जिससे उनका भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि नए सत्र में शीघ्र प्रवेश प्रारंभ किए जाएं ।कालेज की बिल्डिंग पर चढ़ने वाले छात्रों में रजत सिंह, जसवंत सिंह, कृष्ण भट्ट, रोहित भट्ट, गुरजिंदर सिंह, विपुल ,सुनील कोली आदि छात्र शामिल थे।






